Eid-ul-Azha 2024: देशभर में ईद-उल-अजहा की धूम, नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में उमड़ी भीड़

Eid-ul-Azha 2024: देशभर में ईद-उल-अजहा की धूम, नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में उमड़ी भीड़
Eid-ul-Azha 2024: देशभर में सोमवार को ईद-अल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. जिसको लेकर आज देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. स्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 12वें महीने की 10 तारीख को बकरीद का मनाया जाता है. यह त्योहार रमजान समाप्त होने के करीब 70 दिनों के बाद मनाया जाता है.
जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज
वहीं बकरीद के मौके पर आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली के जामा मस्जिद नमाज अदा की. सुबह से ही मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बकरीद के कारण आसपास का इलाका और बाजार गुलजार हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी ने अदा की नमाज
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने अन्य लोगों के साथ दरगाह पुंजा शरीफ में नमाज अदा की. नमा अदा करने के बाद बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, “हमारा एक ऐसा मुल्क है जहां सभी धर्म, मजहब को मानने वाले रहते हैं और सभी त्योहार मनाए जाते हैं. यहां धर्म को मानने वाले और न वाले लोग हैं लेकिन हम सब मिलकर सभी त्योहार मनाते हैं और इसी को अनेकता में एकता कहा जाता है.”
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में लू का प्रकोप जारी, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप