ED : ईडी ने संदीप घोष के ठिकानों पर मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

ED : कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर भष्टाचार के मामले में ईडी रेड कर रही है। ईडी ने संदीप घोष के ठिकानों पर छापा मारा, 5 से 7 लोकेशन पर रेड चल रही है। अन्य लोगों के ठिकानों पर भी रेड मारी जा रही है। दरअसल सीबीआई जांच कर रही थी। इस दौरान वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया था।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी हफ्ते संदीप घोष को गिरफ्तार किया गया था। वित्तीय अनियमितताओं के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में संदीप घोष को आठ दिन के पुलिस हिरासत में भेजा गया। बीआर सिंह अस्पताल के डॉक्टर हैं। वह संदीप घोष और तीन अन्य लोगों को मेडिकल परीक्षण करेंगे। बता दें कि शनिवार को मेडिकल टेस्ट होगा। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक्शन मोड पर है।
ये है मामला
आपको बता दें कि संदीप घोष को 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज से हटाया गया था। इसी तरह सीबीआई रेप और हत्या मामले की जांच कर रही है। इसके बाद पता चला कि भष्टाचार का भी मामला है। कुछ वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं। जिसके बाद ईडी ने केस दर्ज किया और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में ईडी ने संदीप घोष से पूछताछ की।
UP : महाराजगंज में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप