Earphone Side Effects: देर तक ईयरफोन लगाने वाले हो जाएं सावधान! वरना हो जाएंगे बहरेपन के शिकार

Earphone Side Effects:
Earphone Side Effects: आजकल ईयरफोन का इस्तेमाल करना बेहद ही आम बात है. अक्सर लोग गाना सुनने से लेकर, मूवी देखने, बात करने या फिर यूं कहें तो मीटिंग अटैंड करते वक्त ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं जिससे आस पास मौजूद लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, लेकिन हमेशा कानों में ईयरफोन लगाएं रखना आपके सेहत के लिए हानिकारक है. यह आपके सुनने की क्षमता को कम कर देती है साथ ही कई अन्य परेशानियों को भी उत्पन्न करती है, तो आइए जानते हैं ईयर फोन के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में.
बहरापन
ईयरफोन से हाई वॉल्यूम में वीडियों देखने और गाने सुनने वाइब्रेशन होता है, और उससे कानों के नशों पर दबाव पड़ता है. जिसके कारण नसे सूज जाती हैं. और थोड़े ही दिनों में सुनने की क्षमता कम होने लगती है. वहीं अगर वक्त रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो व्यक्ति बहरा भी हो सकता है.
बहरेपन के लक्षण
- कानों में सीटी की आवाज सुनाई देना।
- कम सुनाई देना
- नींद नहीं आना, चक्कर आन, सिर दर्द के साथ कानों में भी दर्द
- चिड़चिड़ापन, एंग्जाइटी और ब्लड प्रेशर का बढ़ना
ईयरफोन के अधिक इस्तेमाल से होने वाली परेशानियां
1. कान में इन्फेक्शन होना
लंबे समय तक ईयरफोन लगा कर रखने से कानों में मैल जमा हो जाता है, जिसके कारण कानों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.
2. सिर दर्द
ईयरफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों से दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिसके कारण सिरदर्द में दर्द की समस्या होने लगती है साथ ही व्यक्ति को माइग्रेन की समस्या हो सकती है.
3. दिल की बीमारी का खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देर तक ईयरफोन का उपयोग करने से करने से सिर्फ कान ही नहीं, बल्कि आपका इसका असर दिल पर भी पड़ता है. इससे दिल की धड़कन हमेशा तेज रहती है, जो दिल के लिए खतरनाक है.
Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें- Foods for Cold-Cough: खाएं ये फूड्स, सर्दी जुकाम की हो जाएगी छुट्टी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर