Bihar Crime: बंद घर में एसिड से जला मिला मां-बेटी का शव, दहशत

Double Murder!

Double Murder!

Share

Double Murder!: बिहार के बगहा स्थित एक घर में मां बेटी का शव बरामद किया गया। बताया गया कि शव को एसिड से जलाया गया है। इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में दहशत है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है। लोगों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। बताया गया कि मां-बेटी घर में अकेली ही रहती थीं। महिला का अपने पति से संबंध विच्छेद हो गया था इसके बाद वह अपनी बेटी के साथ ही रहती थी।

सुखवन रोड स्थित एक घर की घटना

बन्द घर में मां बेटी का शव अर्द्ध जला हुआ बरामद किया गया है। घटना पटखौली थाना क्षेत्र के सुखवन रोड स्थित घर में हुई है। जहां मां-बेटी की निर्मम हत्या कर शव को एसिड से जलाने की संभावना जताई जा रही है। शहर के नारायनापुर स्थित बगीचा टोला में शोभा तिवारी औऱ उनकी बेटी की हत्या से सनसनी फ़ैल गई है।

एफएसएल टीम को बुलाया

सूचना के बाद पहुचीं पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है। इधर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की कवायद तेज कर दी गई है। मौक़े पर पहुँचे बगहा SP किरण कुमार गोरख जाधव ने इसकी पुष्टि करते हुए मुजफ्फरपुर से FSL टीम को बुलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।

साक्ष्य मिटाने के लिए शवों को जलाने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि बीती रात मां बेटी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शवों को एसिड से जलाया गया है। SP ने बताया कि मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। इधर डॉग स्क्वायड व मोबाईल CDR खंगालने की भी क़वायद तेज़ की जा रही है।

पति से अलग होने के बाद सिर्फ मां-बेटी रहती थीं साथ

बता दें कि अपने पति से रिश्ता तोड़ कर लंबे समय से शोभा तिवारी औऱ उनकी बेटी ख़ुशबू तिवारी एक साथ इसी घर मे रहती थीं। यहां उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सनसनी फैल गई है। लिहाजा पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं को खंगालने में जुटी हुई है।

रिपोर्टः परवेज आलम, संवाददाता, बगहा, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: दो-चार दिन में समाप्त हो जाएगा इंडी गठबंधन का अस्तित्व- जीतनराम मांझी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar