Advertisement

Bihar: दो-चार दिन में समाप्त हो जाएगा इंडी गठबंधन का अस्तित्व- जीतनराम मांझी

Jitanram on I.N.D.I. Alliance

Jitanram on I.N.D.I. Alliance

Share
Advertisement

Jitanram on I.N.D.I. Alliance: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा अगले दो चार दिनों में ही इनका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। वह बोले कि ये लोग और मेढक एक ही जाति के हैं। वहीं एनडीए के बारे में उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के पार्टनर हैं और हम लोग सशक्त हैं।

Advertisement

‘एनडीए की चाहत, नरेंद्र भाई मोदी करें नेतृत्व’

जीतन राम मांझी ने कहा कि इंडी गठबंधन का एक ही मकसद है, कि भारत का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन हो। इसमें प्रधानमंत्री के अनेकों चेहरे हैं। एनडीए गठबंधन में चमचमाता हुआ चेहरा नरेंद्र भाई मोदी हैं। हम लोग सभी पार्टनर चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही देश का नेतृत्व करें। उनके नेतृत्व में हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है। घमंडिया गठबंधन है उनका कोई हिसाब नहीं है। आपस में ही नहीं बन रही है।

‘सीएम नीतीश पर किया तंज’

उन्होंने कहा आपस में रुठ रहे हैं। उन्होंने नीतीश पर तंज करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन में एक को पहले सेनापति बनाकर के प्रधानमंत्री पद का सपना दिखाया फिर कहां पटख दिया। अब उनको संयोजक बनाने की बात आई तो वो रूठ गए और कहा कि लालू जी को संयोजक बना दीजिए। इससे साफ जाहिर है कि इंडिया गठबंधन आपस में टूट गया है।

‘एनडीए में हो गई सीट शेयरिंग’

वह बोले, आज और कल दो-चार दिन के अंदर देखिएगा इन लोगों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा. हम लोगों के गांव में कहावत है की भोज आने पर कोहड़ा रोपता है (तात्पर्य है कि दावत के समय सब्जी की बुबाई की जाना). मांझी ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई है. सब बातें हो गई हैं हम लोग 40 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Gopalganj: वाहनों में लगाए हूटर, शीशों पर चढ़ाई ब्लैक फिल्म तो…

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *