Punjab: डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या, CM मान ने जताया दुख, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Dera Premi Killing
Share

Dera Premi Killing: गुरुवार तड़के ही पंजाब में बेअदबी के मामले में नामजद आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुबह फरीदकोट में प्रदीप सिंह जब अपनी दुकान खोल रहा था, तभी दो मोटरसाइकलों पर सवार 5 लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। कई गोलियां लगने से प्रदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई। फायरिंग में उसके गनमैन और एक अन्य दुकानदार को भी गोलियां लगी हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पंजाब में बेअदबी के आरोपी की गोली मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक प्रदीप सिंह का कत्ल (Dera Premi Killing) करने से पहले उसकी रेकी की गई थी। चूंकि सुबह सड़कें खाली होती हैं और आसपास लोग भी कम होते हैं, इसलिए आरोपियों वारदात को अंजाम देने के लिए सुबह का समय चुना। डेरा प्रेमी को मारने बदमाश बिना नंबर की बाइक पर आए थे। इससे संभावना जताई जा रही है कि बाइक चोरी की हो। शुरूआती जांच में पता चल रहा है कि बदमाशों ने डेरा प्रेमी के कत्ल की पूरी प्लानिंग की थी।

डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या पर CM मान ने जताया दुख

इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है.. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.. राज्य की शांति और शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।’