फिरोजाबाद में डेंगू बुखार का कहर जारी, योगी आदित्यनाथ ने सीएमओ का किया स्थानांतरण

Share

फिरोजाबाद। उत्तर-प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का ताडंव जारी है, मिली जानकारी के अनुसार यहाँ अब तक करीब 60 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इन मौतों में करीब 45 बच्चे भी शामिल हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल में बच्चों के परिवार से मुलाकात करने के लिए फिरोजाबाद गये थे। वहाँ के हालात देखने के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार को फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को फिरोजाबाद से हटाकर अलीगढ़ के जिला अस्पताल भेज दिया है। और उनकी जगह डॉ. दिनेश प्रेमी को फिरोजाबाद के नये सीएमओ के पद पर तैनात कर दिया है, जो कि अब तक हापुड़ के सीएमओ थे।

कोरोना के लिए बनाए गये आइसोलेशन वार्डों में भी रखे जा रहे बीमार बच्चे

स्थिति की गंभीरता का पता इस बात से लगाया जा सकता है, कि बच्चों का वार्ड पूरी तरह से भर चुका है, और अब उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है, ये वो आइसोलेशन वार्ड हैं, जो कोरोना के लिए बनाए गये थे।
प्रदेश में बुखार से इतनी मौतें होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है और उसने ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर दवाओं का वितरण करना शुरू कर दिया है।

कानपुर, आगरा व अन्य जिलों से भी बुलाए गये बाल चिकित्सक

छिबरामऊ (कन्नौज) के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती बच्चों की संख्या करीब 185 हैं। और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल संबंधी सभी संसाधनों की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। कानपुर और आगरा से बाल रोग चिकित्सकों को बुलाया गया है। ताकि बच्चों का सही समय पर सही इलाज किया जा सके। इस समय सौ शैय्या वार्ड लगभग पूरा भरा है। मरीजों को लंबी लाइनों में लग कर काफी देर तक इंतज़ार करना पड़ रहा है।

मानव संसाधनों की संख्या बढ़ाने के लिए जूनियर रेंजीडेंट्स की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. आलोक कुमार सौ शैया अस्पताल से कनेक्ट हो गये हैं। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने भी सौ शैया अस्पताल में व्यवस्थाओं निरीक्षण किया। इसके अलावा जलेसर रोड पर स्थित कैंपस के सभी क्लर्क और चिकित्सकों की ड्यूटी भी सौ शैया अस्पताल में लगा दी गई है। चिकित्सकों की पूरी टीम लोगों को डेगू और वायरल फीवर से बचाने के हरसंभव प्रयास कर रही है।