सपा सांसद ने की गांजा को वैध करने की मांग, दीं ये दलीलें…

Demand of Afzal Ansari : यूपी के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मांग की है कि गांजा को वैध किया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि गांजा पीने से भूख लगती है और शरीर स्वस्थ रहता है. तो फिर हम मांग करते हैं कि इसको कानून का दर्जा दिया जाए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ में मालगाड़ी भरकर गांजा भेज दो, सब खप जाएगा.
‘धार्मिक आयोजन में खुलेआम गांजा पीते हैं’
अफजाल अंसारी की इस मांग पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं अफजाल ने यह भी कहा कि कई लोग धार्मिक आयोजन में खुलेआम गांजा पीते हैं. कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है. कहते हैं कि यह भगवान का प्रसाद और बूटी है. अब प्रसाद है तो फिर अवैध कैसे हुआ.
यूपी की आबकारी नीति को लेकर कही ये बात…
उन्होंने कहा… भांग पर लाइसेंस मिलेगा लेकिन गांजा पर लाइसेंस नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा या तो कानून का सम्मान कीजिए या फिर इसे वैध कीजिए. वहीं उन्होंने यूपी की आबकारी नीति को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंदी है. वहीं बिहार यूपी बार्डर पर आबकारी विभाग ने कई शराब की दुकानों को लाइसेंस दिए हैं. उन दुकानों के लाइसेंस रद्द किए जाने चाहिए जो बिहार बॉर्डर पर खुली हैं. उन्होंने कहा कि किस धर्म में शराब के विस्तार की बात लिखी है.
यह भी पढ़ें : शारदीय नवरात्र : श्राद्ध पक्ष के बाद आएगा माता के प्रति श्रद्धा का उत्सव, जानिए क्या है इसकी पौराणिक कथा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप