दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर दिखी बर्फ की चादर

Delhi/Shimla :

Delhi/Shimla : दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर दिखी बर्फ की चादर

Share

Delhi/Shimla : उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बेमौसम बरसात ने ठिठुरन बढ़ा दी है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है। वहीं पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी से अब मुसीबत बढ़ने लगी है। बर्फबारी को देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंच रहे पर्यटक ठंड और बर्फ के बीच फंस हुए हैं।

बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार सुबह से 2 से 3 सीएम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे के बीच हुई। दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में सबसे ज्यादा बारिश 2.7 सेमी सुबह 8.30 बजे से 2.30 बजे के बीच हुई। इस बारिश ने नए साल के जश्न से पहले गलन और ठिठुरन वाली ठंड बढ़ा दी है।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश के बाद ठंड में और इज़ाफा होगा। दिल्ली के निवासियों को आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का सामाना करना पड़ सकता है। उधर पहाड़ों पर भारी बर्फबारी अब मुसीबत बनने लगी है। जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसी कारण पर्यटक स्थलों के मार्गों पर गाड़ियों की लंबी कतारे भी देखी जा रही है।

ज्यादा बर्फबारी से हिल स्टेशन का ऊपरी हिस्सा ढका

27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन लाहौल स्पिति और मनाली में ज्यादा बर्फबारी होने से शहर का ऊपरी हिस्सा ढक गया है। वहीं बर्फबारी के चलते सोलंग घाटी, रोहतांग दर्रा और अटल सुरंग जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल नए साल के जश्न से ठीक पहले एक ‘विंटर वंडरलैंड’ में बदल गए हैं।

वहीं पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि क्रिसमस के बाद यहां पर ज्यादा मात्रा में पर्यटक आ रहे हैं। उम्मीद है कि नए साल के जश्न पर और अधिक पर्यटक हिमाचल आ सकते हैं।

प्रशासन द्वारा किया गया पुख्ता इंतजाम

हिमाचल में बर्फ से ढके पहाड़ों के नजारों को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ती है, जो की कोई हैरानी की बात नहीं है। इसी को लेकर मनाली के डीएसपी, केडी शर्मा ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने ट्रैफिक को बेहतर ढंग से चलाने के लिए शहर को 8 क्षेत्रों में बांटा है। जिसको लेकर खास व्यवस्था की गई है। जिसमे वोल्वो बसों के लिए एक अलग बस स्टेशन और अटल सुरंग के लिए कड़े वाहन नियम शामिल हैं, जहां केवल 4×4 वाहनों को गुजरने की अनुमति है।

हालांकि, प्रशासन के द्वारा की गई अच्छी प्लानिंग के बावजूद, ट्रैफिक जाम और भीड़ एक बड़ा मुद्दा बन गया है, खासकर सोलांग घाटी और अटल सुरंग की ओर जाने वाले रास्तों पर। बता दें कि गाड़ियों की 10-15 किलोमीटर तक लंबी कतारें पर्यटकों के लिए एक बड़ी मुसीबत है।

जाम लगने से यात्री परेशान

वहीं पर्यटकों का कहना है कि गाड़ियों की लंबी कतारों की वजह से हमें ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। एक पर्यटक ने कहा कि एक तरफ ठंड है और दूसरी तरफ ट्रैफिक, दोनों के बीच हम फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा नीति के प्रारूप संबंधी आढ़तियों, शेलरों मालिकों के साथ किया विचार-विमर्श

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *