Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi : विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ईडी का छापा, संजय सिंह ने कहा – ‘तानाशाही और…’

Delhi : आम आदमी पार्टी के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी का छापा पड़ा है। इसी को लेकर अमानतुल्लाह खान ने सुबह अपना वीडियो पोस्ट किया और अमानतुल्लाह ने कहा कि मुझे अरेस्ट करने के लिए लोग आए हैं। मेरी सास को कैंसर है। मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है। हम लोगों को तोड़ना सिर्फ इनका मकसद है।

संजय सिंह ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के वकील ने ईडी को पत्र लिखकर समय मांगा. सीबीआई ने 2016 में मामला दर्ज किया. छह साल की लंबी जांच के बाद सीबीआई ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वत नहीं ली। उन्होंने कोई आर्थिक अपराध नहीं किया. सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया। इसके बाद ईडी अपना केस बंद नहीं करती. 2023 में अमानतुल्लाह खान के घर पर छापा मारा.

‘अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है’

संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए।उनसे आगे के लिए समय मांगा. उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है. घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए. अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।

‘BJP के लोग नहीं चाहते ऐसा समाज जो अंतिम पायदान पर खड़ा है…’, जाति जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button