कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी सीट से दिया टिकट, सीएम आतिशी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

Delhi :

Delhi : कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी सीट से दिया टिकट, सीएम आतिशी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

Share

Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी पारा चढ़ने लगा है। इस बीच कांग्रेस ने उम्मीदवार की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अलका लांबा को दिल्ली की सीएम और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि साल 2025 के पहले ही दिन अलका लांबा ने कालकाजी मंदिर में दर्शन किए थे, जिससे उनकी उम्मीदवारी की अटकलें तेज हो गई थीं।

कालकाजी सीट का यह मुकाबला और भी रोचक हो सकता है, क्योंकि बीजेपी दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारने की योजना बना रही है। अगर ऐसा हुआ, तो कालकाजी सीट पर कांग्रेस, आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होगी। तीन दिग्गजों के इस मुकाबले ने इस सीट को चुनावी चर्चाओं का केंद्र बना दिया है।

कांग्रेस ने अब तक कुल 48 उम्मीदवारों के नाम का किया है ऐलान

बता दें कि कांग्रेस ने अब तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के दिग्गजों के खिलाफ बड़े चेहरों को उतारने का फैसला किया है, जिसके तहत नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा सीट से फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

अलका लांबा चांदनी चौक विधानसभा से थीं विधायक

2015 से 2020 के बीच अलका लांबा चांदनी चौक विधानसभा से विधायक थीं लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को टिकट दिया है। अलका लांबा ने 2020 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक विधानसभा से ही लड़ा था लेकिन तीसरे नंबर पर रही थीं। हालांकि, यह बदलाव अलका लांबा के राजनीतिक भविष्य के लिए एक नई चुनौती पेश करता है।

यह भी पढ़ें : नदियों को जोड़ने की केंद्र सरकार की योजना पर पुनर्विचार की आवश्यकता, संधवां ने पर्यावरण पर प्रभाव पड़ने की दी चेतावनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप