प्राइवेट माफिया के माध्यम से मोटा पैसा खाने में जुटी दिल्ली भाजपा- दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की एमसीडी साप्ताहिक बाज़ारों को भी प्राइवेट माफिया को देने की तैयारी में है। प्राइवेट हाथों में जाने से हज़ारों गरीब लोगों का रोज़गार छिन जाएगा। प्राइवेट माफिया अपने लोगों की ही दुकानें लगवाएगी जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। प्राइवेट माफिया के माध्यम से मोटा पैसा खाने में जुटी दिल्ली भाजपा। उन्होंने कहा, आगामी स्टैंडिंग कमेटी में आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी। यदि यह प्रस्ताव पास होता है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर भी उतरकर प्रदर्शन करेगी।
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो सबसे गरीब तपका है, जो अपना रोजगार वीकली मार्केट में रेहड़ी लगाकर निकालता और अपना जीवन यापन करता है, उसके लिए यह पूरा कोरोना काल बहुत दुखमय रहा है। एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हैं, जिन्होंने इस तपके को सुविधा देते हुए कल से यानी कि सोमवार से सभी वीकली मार्केट खोलने का आदेश दिया है। यानी कि कल से दिल्ली में सभी वीकली मार्केट खोली जाएंगी।
उन्होंने कहा, दिल्ली के अंदर सैकड़ों जगहों पर वीकली मार्केट लगते हैं। वीकली मार्केट का जो संचालन है वह वहां की लोकल एसोसिएशन मिलकर करती है। जिसमें वीकली मार्केट के लोग और लोकल आरडब्ल्यूएस शामिल होते हैं। यह लोग मिलकर पूरी वीकली मार्केट का संचालन करते हैं जिससे कहीं कोई समस्या न आए। भारतीय जनता पार्टी इस पूरे संचालन की व्यवस्था को बेचने के लिए प्रस्ताव लेकर आ रही है। इस पूरी व्यवस्था को प्राइवेट माफिया को देने के लिए प्रस्ताव लेकर आ रही है, जो कि बहुत ही खतरनाक है।