अरविंद केजरीवाल ने जनता को दी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं, कहा- सही को चुनें, काम को चुनें

Delhi Assembly Elections 2025 : अरविंद केजरीवाल ने जनता को दी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं, कहा- सही को चुनें, काम को चुनें
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बात की है। साथ ही केजरीवाल ने जनता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने कहा, जो लोग आपका वोट पैसे या तोहफों से खरीदना चाहते हैं, उनसे सावधान रहें। बाबा साहेब ने हम सबको वोट की ताकत दिलाई, हमें इसे कभी बेचना नहीं है। आपका वोट सिर्फ आपकी आवाज नहीं, बल्कि देश का भविष्य भी तय करता है। सही को चुनें, काम को चुनें।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर चुनाव वाली रात कत्ल की रात होती है। उस रात को खुब मुर्गा, पैसा, दारू बटता है। लेकिन दिल्ली का चुनाव एक अलग चुनाव है, क्योंकि चुनाव से डेढ़ महीने पहले खुलेआम जूते, साड़ियां, चादरें, जैकेट, राशन, सोने की चेन, पैसे बांटे जा रहे हैं। इन लोगों को चुनाव आयोग का डर नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सब पुलिस के संरक्षण में बांटे जा रहे हैं। ये हमारे देश के लिए खतरनाक है।
जो पैसा बट रहा है ये कोई सरकारी पैसा नहीं है- केजरीवाल
आप प्रमुख ने कहा, ये जो पैसा बट रहा है ये कोई सरकारी पैसे से नहीं बट रहा है। यह गाली गलौच की पार्टी के कुछ नेता बांट रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ये करोड़ों, अरबो रुपए कहां से आए?। ये सब इनके भ्रष्टाचार का पैसा है। जो इन्होंने गलत तरीके से देश को लूट कर कमा रखा है।
जीतना पैसा बट रहा है इनसे सब ले लो- केजरीवाल
केजरीवाल ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि ये जनता से लूटा हुआ पैसा है। ये जीतना बांट रहे हैं इनसे सब ले लो। लेकिन वोट मत बेचना अपना। क्योंकि वोट बेशकीमती है। उन्होंने एक वाक्या बताते हुए कहा कि, एक पत्रकार ने एक अम्मा से पूछा की पैसे ले आई तो अम्मा ने कहा हां 1100 से ले आई, तो पत्रकार ने पूछा वोट किसको दोगी तो अम्मा ने कहा केजरीवाल को दूंगी।
वोट देने का अधिकार बाबा साहब ने दिया
केजरीवाल ने कहा कि ये वोट देने का अधिकार आपको बाबा साहब आंबेडकर ने दिया। उनको सबने मना किया था लेकिन उन्होंने कहा सभी वर्ग को वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि अगर आप पैसे पर वोट देने लगेंगे तो जनतंत्र ही नहीं बचेगा। देश पर बड़े बड़े लोगों का अधिकार हो जाएगा। कोई स्कूल, अस्पताल, सड़के नहीं बनाएगा।
जिसको मर्जी हो वोट दे दो, लेकिन वोट खरीदने वालों को नहीं
उन्होंने कहा, जिसको मर्जी वोट दे दो लेकिन जो आपके वोट खरीदेने की कोशिश कर रहा है उसको वोट कभी मत देना। वो भ्रष्टाचारी है, देश का गद्दार है। केजरीवाल ने कहा कि लोगों को पैसे देते समय कसम खिलाई गई। उस कसम कि चिंता मत करिए उस कसम का कोई मतलब नहीं है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में फिर लगी आग, पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियां जलीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप