महाकुंभ में फिर लगी आग, पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियां जलीं

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में फिर लगी आग, पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियां जली
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। शनिवार (25 जनवरी) सुबह नगर मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पार्किंग में खड़े वाहनों की गर्मी बढ़ने के कारण यह आग लगी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया। पुलिस ने मुताबिक घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है। हालांकि एक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं, दूसरी गाड़ी आधी जल चुकी थी।
महाकुंभ नगर में दो गाड़ियों में लगी
फायर अधिकारी विशाल यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक कॉलर ने हमें बताया कि सरदार पटेल सेवा संस्थान के सामने अर्टिगा गाड़ी में आग लगी है। सूचना पाकर तत्काल मौके पर छह फायर बुलेट और छह वाटर टेंडर पहुंची। आग खतरनाक रूप धारण कर रही थी, उसके पहले ही 4,500 लीटर वाटर कैपेसिटी वाली बड़ी गाड़ी की मदद से कंट्रोल कर लिया गया। इस घटना में एक और गाड़ी आधी जल गई है। वहीं उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कि आग महाकुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में खड़े वाहनों में अत्यधिक गर्मी के कारण लगी थी।
राज्य सरकार के आंकड़े
गौरतलब हो कि राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को रात 8 बजे तक 48.76 लाख से अधिक भक्त प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचे। संगम पर इस समय 10 लाख से अधिक कल्पवासी मौजूद हैं और शुक्रवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 58.76 लाख थी। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान कर चुके हैं।
एक सप्ताह पहले भी लगी थी आग
बता दें कि मेला क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर आग लगने की ये दूसरी घटना है। 19 जनवरी को भी महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। जिसमें कई कॉटेज जल गए थे। इस घटना की जानकारी देते हुए महाकुंभ प्रशासन ने बताया था कि गीता प्रेस की रसोई में गैस लीक होने से ये हादसा हुआ था।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में राज्य सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत 17 शहरों में शराबबंदी का किया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप