मध्य प्रदेश में राज्य सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत 17 शहरों में शराबबंदी का किया ऐलान

MP News
MP News : मध्य प्रदेश सरकार ने 17 धार्मिक शहरों में शराब बैन कर दी है। शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगाई गई हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 17 धार्मिक शहरों में शराबबंद का ऐलान कर दिया है। माहेश्वर में चल रही कैबिनेट में शराबबंदी के फैसले पर मुहर लगी है। जिसके बाद उज्जैन, जबलपुर, मंदसौर समेत 17 शहरों में शराब पर पाबंदी लग जाएगी। कैबिनेट की बैठक के पहले डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की राजगद्दी के दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद नर्मदा के घाट पहुंचकर पूजा अर्चना की गई।
श्रद्धा सुमन अर्पित किए
लोकमता रानी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव और मंत्री परिषद के द्वारा कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया गया। इस बैठक में शामिल होने के पहले मंत्री परिषद के सदस्यों ने राजगद्दी के दर्शन कर दुर्ग में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस खास मौके पर मंत्री परिषद के सदस्यों ने अपना ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। साथ ही नर्मदा तट पर मां नर्मदा के दर्शन और पूजा अर्चना की गई। इस दौरान प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि की कामना मंत्री परिषद के सदस्यों द्वारा की गई। इस खास पल को भी कैमरे में कैद किया गया। मंत्री परिषद के सभी सदस्यों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी किया।
स बात की घोषणा कर दी थी
सीएम डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 17 शहरों में शराबबंदी का फैसला किया। इन शहरों में उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, खजुराहो, महेश्वर, ओरछा, सांची, नलखेड़ा, सलकनपुर, जबलपुर, मंदसौर आदि जिलों का नाम शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी। सीएम ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला शराबबंदी को लेकर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप