Delhi: दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे में हैदराबाद की एक छात्रा की मौत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने जताया दुख

Delhi: दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे में हैदराबाद की एक छात्रा की मौत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने जताया दुख
Delhi: सेंट्रल दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. हादसे में जान गंवाने वाले स्टूडेंट्स में एक छात्रा तेलंगाना के सिकंदराबाद की रहने वाली है. जिसके निधन पर सिकंदराबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने जताया दुख
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, उन्होंने मृतिका तानिया सोनी के पिता विजय कुमार से बात की. उन्होंने लिखा, ‘सिकंदराबाद की रहने वाली सुश्री तानिया सोनी के दुखद निधन से दुखी हूं, जिन्होंने नई दिल्ली के राजिंदर नगर में एक आईएएस कोचिंग सेंटर में बाढ़ में अपनी जान गंवा दी। उनके पिता श्री विजय कुमार से व्यक्तिगत रूप से बात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में उनका कार्यालय सभी आवश्यक औपचारिकताओं को तेजी से पूरा करने के लिए पुलिस और अन्य अधिकारियों के संपर्क में है। रेड्डी, जो तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, ‘अत्यधिक दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार को अपना समर्थन देता हूं और प्रार्थना करता हूं- ओम शांति।’
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि बीते दिन शनिवार शाम मध्य दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक छात्र और 2 छात्राओं की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन के रूप में हुई है. वहीं हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: हरिभाऊ किसनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल, ऐसा है उनका राजनीतिक सफर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप