Rajasthan: हरिभाऊ किसनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल, ऐसा है उनका राजनीतिक सफर

Rajasthan: हरिभाऊ किसनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल, ऐसा है उनका राजनीतिक सफर

Share

Rajasthan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार देर हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है. बागड़े महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. वह कलराज मिश्र की जगह लेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान समेत 9 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है.

कलराज मिश्र की लेंगे जगह

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते दिन देर रात हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान के नए गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है. बागड़े कलराज मिश्र की जगह लेंगे. कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो चुका था. वह 9 सितम्बर 2019 से राजस्थान के राज्यपाल के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Rajasthan: हरिभाऊ किसनराव बागड़े का राजनीतिक सफर

हरिभाऊ किसनराव बागड़े साल 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर बने थे हरिभाऊ किसनराव बागड़े का जन्म 17 अगस्त 1945 को औरंगाबाद जिले के फुलंबरी कस्बे में एक मराठा परिवार में हुआ था। वे पहली बार 1985 में औरंगाबाद पूर्व सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए थे।

उन्होंने 2014 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के कल्याण काले के खिलाफ फुलंबरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीता था। उसी निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का विधानसभा चुनाव जीता था। जब भाजपा ने 2014 में महाराष्ट्र में अपनी पहली सरकार बनाई, तो उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया था महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: PM मोदी आज करेंगे मन की बात, 112वीं बार देशवासियों को करेंगे संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *