Daiwa ने लॉन्च किए Smart TV, जानिए कीमत और फीचर्स

Daiwa Smart TV
Share

Smart TV खरिदने का सोच रहें है तो आपको जान कर खुश होगी Daiwa Smart TV कम बजट में लॉन्च कर दिया है. ये TV आपको आपके बजट में मिल सकता है. इसमें आपको LED और QLED दो तरह के स्क्रीन ऑप्शन मिलेंगे ये Smart TV आप को काफी पसंद आने वाला है. आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में।

फीचर्स?

ये LCD जो HD और 4K रेज्योलूशन के साथ आती है. और इस सीरीज के बेस मॉडल की बात की जाए तो वह 32-inch स्क्रीन साइज के साथ आता है. इसमें HD-Ready डिस्प्ले मिलता है. ये टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह पैनल HDR10 कंटेंट को भी सपोर्ट करता है साथ ही इनमें 2GB RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज है. गेमिंग के लिए टीवी में ALLM मोड भी दिया गया है।

कीमत

Daiwa के लेटेस्ट Smart TV की कीमत की बात करे तो 10,999 रुपये से शुरू होकर 34,990 रुपये तक जाती है. ब्रांड के 32-inch HD (32G1H) वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वही Daiwa 32-inch QLED (32G1Q) वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. Daiwa 43-inch 4K (43G1U) वेरिएंट 21,499 रुपये और QLED (43G1Q)वेरिएंट 21,999 रुपये का है।

ये Smart tv कहा पर उपलब्ध हैं

अगर आप ये Smart TV खरीदना चाहते है तो ये सभी टीवी Flipkart पर उपलब्ध हैं. अगर आप Federal Bank, HSBC Bank, HDFC Bank, Bank of Baroda और Yes Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा आप टीवी को 12 महीनों की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते है।

ये भी पढे़ं-UPI Payment: गलत UPI पेमेंट होने पर, तुरंत करें ये काम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *