IPLखेल

CSK vs GT: चेन्नई-गुजरात के बीच कड़ी टक्कर, जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट

आईपीएल सीजन 16 का महामुकाबला आज खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुजरात टाइटंस के होमग्राउंट अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से बिल्कुल उलट माहौल होगा। तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी।

एक लाख लोगों वाले इस स्टेडियम में स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलेगी, लेकिन राशिद खान और रविंद्र जाडेजा जैसे स्पिनर किसी भी मैदान पर विकेट झटकने में माहिर हैं। हालांकि, यहां अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं और 13 मैच रन चेज़ करने वाली टीम ने जीते हैं।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 बार आईपीएल की लीग का खिताब जीता है। तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने 1 बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीता है। माही की येलो आर्मी ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 में आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने पिछले साल ही आईपीएल लीग में एंट्री ली थी और उसी साल खिताब जीत लिया।

ये भी पढ़ें: CSK vs GT: गुजरात में दहाड़ेंगे चेन्नई के शेर, जानिए महामुकाबले की प्लेइंग 11

Related Articles

Back to top button