CSK vs GT: गुजरात में दहाड़ेंगे चेन्नई के शेर, जानिए महामुकाबले की प्लेइंग 11

क्रिकेट के खेल को पसंद करने वालों के लिए आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस महामुकाबले में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की चैंपियन रही गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच गुजरात के होमग्राउंड अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, राशिद खान, मोहित शर्मा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन
आपको बता दें कि चेन्नई और गुजरात, इन दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद खास रहा है। क्योंकि आईपीएल सीजन 16 की अंक तालिका में दोनों टीमें शुरूआत से ऊपर रही हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने अपने 14 मैच खेले, जिनमें से टीम को 10 मैचों में जीत मिली और 4 मैचों में हार मिली है। वहीं टीम 20 प्वाइंटस के साथ आईपीएल सीजन 16 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में प्लेऑफ के अलावा अपने 14 मैच खेले, जिनमें से टीम को 8 मैचों में जीत मिली और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 17 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें: ‘नेट बॉलर से मैच विनर’ कुछ ऐसा रहा मोहित शर्मा का सफर