Bengal: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,कई लोगों की मौत

Bengal: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,कई लोगों की मौत
बंगाल के दत्तपुकुर में एक मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान पूरी तरह से जमीदोंज हो गया है। विस्फोट के वक्त जो लोग आस-पास खड़े थे उनके चीथड़े उड़ गए। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक विस्फोट से 7 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इनके शव बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह नीलगंज इलाके की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में यह विस्फोट हुआ है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बताया है कि इस मकान के पीछे अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते थे। वहीं कुछ का कहना है कि यहां पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। फिलहाल इस हादसे में 7 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है और पुलिस को डर है कि मलबे के नीचे और भी लोगों के शव निकल सकते हैं।
जिस वक्त विस्फोट हुआ तो मंजर इतना भयानक था कि जिसने भी देखा वह सिहर उठा। आस-पास के छतों से लेकर आंगन तक लाशों के चीथड़े उड़कर पहुंचे। इतना ही नहीं एक लाश तो पास में लगे अमरूद के पेड़ पर जाकर टंग गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर विस्फोट कितना भीषण होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री की जानकारी पुलिस को पहले ही दी गई थी।
शवों की पहचान कर पाना मुश्किल
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस घर में यह विस्फोट हुआ है उस घर का मालिक बाहर से लोगों को अवैध फैक्ट्री में काम करने के लिए लाता है। इसलिए इस हादसे में किस-किस की मौत हुई है यह पहचान करना बहुत मुश्किल काम होगा। इससे पहले भी बम बानाने वाली अवैध फैक्ट्रियों में इस तरह के विस्फोट और आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी न तो प्रशासन सख्ती से निपट रहा है न ही पुलिस।
बीजेपी ने सीएम को घेरा
बीजेपी नेता और नेता प्रति पक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस हादसे पर कहा है कि, न केवल ये फैक्ट्री बल्कि पूरे राज्य में इस तरह की अवैध फैक्ट्रियों का कल्चर है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि इस तरह की फैक्ट्रियों को बंद करवाया जाएगा. लेकिन, वह खुद ही इन दिनों चोरों को बचाने में लगी हुई है। सीएम का काम सिर्फ इमामों के साथ मीटिंग करना है ताकि वह अपने वोट बैंक को बढ़ा सकें।
ये भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी और अडानी पर कसा तंज, कहा ‘चांद पर फ्लैट्स बनाएंगे अडानी, मुसलमानों की नो एंट्री’