UP में नहीं थम रहा महिलाओं के साथ अपराध, मैनपुरी में युवक ने विवाहित महिला के साथ किया रेप

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कि दुबारा से सरकार में वापसी करने के बाद भी महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर लगाम लगता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। बता दें ऐसे ही दिल दहलाने वाली खबर यूपी के मैनपुरी से सामने आ रही है। जहां पर शौच करने शौचालय में गई विवाहित पुत्री के साथ गांव के ही युवक ने बलात्कार कर दिया है। हालांकि बलात्कार से शर्मसार होने की वजह से युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: मां ने पहले कराया नाबालिग बेटी का रेप, फिर 20 हजार रुपयों में किया एग्स का सौदा, जानें क्या है पूरा मामला
गांव के युवक ने किया बलात्कार
बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के औछा थाना क्षेत्र का ये घटना बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक अपने मायके में आई एक विवाहित पुत्री के साथ गांव के ही युवक ने अपनी हवस का उसे शिकार बना लिया। हालांकि घटना उस वक्त कि बताई जा रही है, जब युवती अपने घर से 50 मीटर दूरी पर बने सामुदायिक शौचालय में शौच के लिए गई हुई थी। युवक ने अकेला देख युवती को दबोच लिया और बाहर के दरबाजे की कुंडी लगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। हालांकि चीख पुकार सुनकर लड़की की चाची मौके पर पहुंच गई जिसने शोरगुल मचा कर ग्रामीणों को इकट्ठा करते हुए शौचालय में लगे लोहे के दरवाजे युवक कि जमकर पिटाई कर डाली। हालांकि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस के हाथों आरोपी को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मी ने डिलीवरी ब्वॉय को बीच सड़क पर जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
बलात्कार से शर्मसार विवाहित पुत्री ने घर में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयाल किया जिसे परिवारवालों ने देख लिया। हालांकि तबतक युवती ने फांसी लगा लिया था। परिजनों तुरंत युवती को फांसी के फंदे से उतारकर परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने पीड़ित विवाहित पुत्री को सैफई ट्रामा हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है। जहां अब पीड़िता जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।