
नई दिल्लीः दुनियाभर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसके चलते लगातार कोविड के मामलों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। लेकिन अब कई देशों में कोरोना के नए रूप यानी नए वेरियंट ओमिक्रोन से हड़कंप मच गया है। वहीं अगर कोविड के ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के कुल 9,765 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 3 करोड़ 46 लाख, 06 हजार 541 हो गया है। जानकारी के मुताबिक देश में तेज रफ्तार से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत अब तक देश में 124 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके है। कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग को जीतकर देश की जनता आगे बढ़ रही है।
मालूम हो कि केंद्रीय हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। जिसके बाद अब कुल मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4 लाख 69 हजार 724 हो गई है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के मुताबिक यह कल के संक्रमित लोगों की तुलना में करीब 9 फीसदी ज्यादा है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 99,763 दर्ज की गई है। इसके अलावा देश में कोरोना की अबतक 1 अरब 24 करोड़ 96 लाख 19 हजार 515 खुराक दी जा चुकी है।