Corona Update: कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहा इजाफा, 3 महीने बाद नए केस 4 हजार के पार

नई दिल्ली: एक बार फिर भारत में कोरोना के मामलों (Corona Virus Update) में तेजी से इजाफा हो रहा है और इस इजाफे के चलते एक बार फिर चिंता बढ गई है। बीते 24 घंटे में 4 हजार से अधिक केस, एक्टिव मामले 21 हजार के पार पहुंच चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में गुरूवार को एक हजार से ज्यादा केस सामने आ चुकें हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,041 नए मामले सामने आए और 2,363 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में 10 की मौत हुई। देश में अभी कुल सक्रिय मामले 21,177 हैं।
कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहा इजाफा
देश में कोरोना (Corona Virus Update) के कुल केसों की संख्या अब 43,168,585 हो गई है। वहीं कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,651 है। दो महीने से अधिक की राहत के बाद कोरोना वायरस टैली में एक ताजा उछाल देखा जा रहा है, जो ज्यादातर देश के बड़े शहरी इलाकों से आ रहा है। गुरुवार को 24 घंटे की अवधि में 3,712 मामले और पांच मौतें दर्ज की गईं।
3 महीने बाद नए केस 4 हजार के पार
साथ ही आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वायरस ने 40 नए लोगों को संक्रमित किया। यूपी में पिछले 24 घंटों में 157 नए केसों की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले यह संख्या 128 थी। कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 21,177 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि कल कोरोना के 2,363 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 22 हजार 757 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।