Corona की बेकाबू रफ्तार, पिछले 24 घंटों में मिले 33,750 नए मामले

नई दिल्ली: भारत ने पिछले 24 घंटे में #Covid_19 के 33,750 नए मामले दर्ज़ किए गए। 10,846 लोग ठीक हुए और 123 लोगों की मृत्यु हुई। कुल सक्रिय मामले: 1,45,582 कुल डिस्चार्ज: 3,42,95,407 कुल मृत्यु: 4,81,893 कुल टीकाकरण: 1,45,68,89,306
Corona की बेकाबू रफ्तार
कोरोना की बेकाबू रफ्तार लोगों के मन में दहशत पैदा कर रही है, भारत में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी तो दूसरी तरफ कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी लगातार बढ़ रहे है।
देशभर में पिछले 24 घंटों में मिले 33,750 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के अब तक 1,700 मामले दर्ज़ किए गए हैं।
साथ ही आपको बता दें कि देशभर में 15-18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई हैे।