कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में तीखा सवाल , केंद्र सरकार से जवाब देही की मांग

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में तीखा सवाल , केंद्र सरकार से जवाब देही की मांग
Congress Working Committee meeting : दिल्ली में हुई CWC की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. नीति को लेकर कई अहम सवाल खड़े किए.
दिल्ली में आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की अहम बैठक का आगाज हुआ है, इस बैठक में हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया गया. कांग्रेस ने इस हमले को गंभीर खुफिया विफलता करार दिया साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों एवं मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेस ने उठाए कई अहम सवाल
कांग्रेस की इस बैठक में कई सवाल उठाए गए. जब केंद्र सरकार से पूछा गया कि जब क्षेत्र में पहले से तनाव और खतरे का अनदेशा था, तो इतनी बड़ी आतंकी घुसपैठ कैसे हुई. जिसके बाद कांग्रेस ने यह मांग करते हुए कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाब देही होनी चाहिए और आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
जवाबी कार्रवाई पर उठे सवाल
इतना ही नहीं पार्टी ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई अचानक रोक देने पर भी सवाल खडे किए. कांग्रेस ने पूछा कि आखिर यह निर्णय किस आधार पर लिया गया? देश को सरकार ने इस पर कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया.
कांग्रेस ने ट्रंप के बयान पर केंद्र को कठघरे में किया खड़ा
दरअल कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को लेकर केंद्र को कठघरे में खड़ा किया, जिसमें ट्रंप ने बोला था कि भारत पर व्यापारिक दबाव डालकर उन्होंने युद्धविराम सुनिश्चित किया. इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भारत सरकार की चुप्पी को चिंताजनक और शर्मनाक बताया है.
देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं : जयराम रमेश
बैठक के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान देते हुए कहा, “देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाता. अगर खतरे की जानकारी पहले से थी, तो सुरक्षात्मक कदम क्यों नहीं उठाए गए?” अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार केवल राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति करती आई है, वहीं जब जवाबदेही की बात आती है तो पीछे हट जाती है.
बैठक में उठा एक और अहम मुद्दा
हालांकि बैठक में एक और अहम मुद्दे को उठाया गया जिसमें कहा गया कि भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा एक महिला सेना अधिकारी पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस ने उनकी तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है.
यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप