Congress: सरकारी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही भाजपा: दीपेंद्र हुड्डा

Congress: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। उसी क्रम में आज कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी तंज कसा है।
Congress: सरकारी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल
AAP नेता के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि, ‘ये कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है, मैं मानता हूं कि जो सत्ता दल है उसकी कार्यशैली इस प्रकार से हो गई है कि वे सरकारी जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष को निशाने में ले रही हैं उसी कार्यशैली में मैं इसे देखूंगा।‘
‘जनता करेगी फैसला’
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अबकी बार 400 पार के नारे पर भी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, ‘उन्होंने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था लेकिन वो 40 सीट पर आ गए थे। बाद में उन्हें गठबंधन की सरकार बनानी पड़ी। तो वे नारा दे सकते हैं लेकिन फैसला जनता ही करेगी।‘
ये भी पढ़ें- UP Congress: यूपी कांग्रेस के ट्वीट से मचा बवाल, अन्याय को जिताना चाहती है कांग्रेस!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप