Punjab: हंगामे के बीच शुरू हुआ बजट सत्र, राज्यपाल नहीं पढ़ सके अभिभाषण

Punjab: हंगामे के बीच शुरू हुआ बजट सत्र, राज्यपाल नहीं पढ़ सके अभिभाषण
Punjab: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हंगामे के साथ हुई. किसान शुभकरण सिंह मौत मामले में विपक्ष ने पंजाब सरकार के घेरा है. वहीं सदन में भारी हंगामे के कारण राज्यपाल अपना अभिभाषण भी पूरा नहीं कर पाएं. विपक्ष ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अनिल विज के साथ ही अंबाला के एसपी के खिलाफ FIR दाखिल करने की मांग की है.
हरियाणा सीएम और गृह मंत्री के खिलाफ FIR की मांग
दोनों नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि अभिभाषण शुरू होने से पहले पहले दो मिनट का मौन रखा जाए. सीएम भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा से अभिभाषण शुरू होने देने की अपील की. इसके बाद शोरगुल और नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू किया. वहीं कुछ समय बाद कांग्रेस विधायक वेल में पहुंच गए. विपक्ष ने हरियाणा सीएम और गृह मंत्री पर मामला दर्ज करने की मांग की.
Punjab: कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
राजा वड़िंग ने कहा कि अभी सिर्फ एक FIR हुई है. किसान प्रीतपाल पीजीआई में एडमिट हैं. उनके खिलाफ अब तक किसी भी प्रकार की कोई कर्रवाई नहीं की गई है. कांग्रेस विधायकों ने वेल में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पर राज्यपाल ने कहा कि मैं आपकी नाराजगी और गुस्से को समझ सकता हूं लेकिन आपको अपनी बात रखने का समय मिलेगा. कांग्रेस व शिअद नेताओं ने पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राज्यपाल ने नारेबाजी के बीच अपना अभिभाषण खत्म किया. वे केवल 9:38 मिनट ही बोल पाएं. सदस्यों का सत्र में स्वागत संबंधी लाइन पढ़ने के बाद राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ा हुआ समझा जाए कहकर अपना अभिभाषण समाप्त किया.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार के 73वें जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए