Uttar Pradeshराजनीति

CM योगी का सपा पर तीखा तंज, दिया नारा… ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’

CM Yogi to Samajwadi party : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने दावा किया कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता आगामी उपचुनाव में सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए NDA को समर्थन देने जा रही है।

सीएम ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जहां कहीं सपा के लोग दिखें, वहां बेटियां घबराई हुई होती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे यहां एक नया नारा सुनने को मिला था, जो पहले 12 से 17 वर्ष के बच्चों के बीच चलता था—’जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई…’। अब मैं कह सकता हूं कि ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।’ इन लोगों ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया है, और इनके कारनामों को आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा है। यह समाजवादी पार्टी का नया ब्रांड है, जिसमें लोकलाज की कोई बात नहीं है।”

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया कि सपा में लोकलाज की कोई परवाह नहीं है और उन्होंने पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग धर्म और आस्था के मुद्दों पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते।

यह भी पढ़ें : Punjab : सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में बोले केजरीवाल… ‘आप चाहें तो पंजाब नशा मुक्त बन सकता है…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button