Punjab : सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में बोले केजरीवाल… ‘आप चाहें तो पंजाब नशा मुक्त बन सकता है…’

Kejriwal in Punjab : पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को नवनिर्वाचित सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वहां मौजूद सरपंचों और जनता को संबोधित किया. उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि वे ईमानदारी से काम करें. वहीं उन्होंने कहा कि अगर सरपंच चाहें तो पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सकता है. बता दें कि इस आयोजन में तकरीबन 10 हजार से अधिक सरपंच शामिल हुए. पूरे पंजाब में तकरीबन 13 हजार से अधिक सरपंच चुने गए हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

‘गांव की एकता से चुना गया नेतृत्व सच में प्रेरणादायक’
इस दौरान केजरीवाल ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के कोने कोने से आए आप सभी सरपंचों को ढेरों बधाई! आपके गांव ने आप पर भरोसा जताकर गांव की जिम्मेदारी सौंपी है। जानकर खुशी हुई कि करीब 3,000 गांवों में सरपंचों का सर्वसम्मति से चयन हुआ। बिना गुटबाजी, बिना कटुता के, गांव की एकता से चुना गया नेतृत्व सच में प्रेरणादायक है। ऐसे गाँव तीन गुना, चार गुना प्रगति करेंगे। सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
‘ईमानदारी से हर कार्य में सफलता सुनिश्चित’
उन्होंने कहा, गांवों में बदलाव लाने के लिए सही दिशा में किए गए काम और ईमानदारी से हर कार्य में सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। जब पूरा गाँव मिलकर एकजुट होकर काम करेगा, तो कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती। दिल्ली के अनुभवों से हम ये समझ सकते हैं कि अगर इरादे सही हों तो किसी भी स्तर पर सुधार संभव है।
‘विधायक बनना आसान लेकिन सरपंच बनना काफी मुश्किल’
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता लगा कि तकरीबन 3 हजार गांवों में सरपंच का चुनाव निर्विरोध तरीके से हुआ. वहां तेजी से तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बने 12 साल हो चुके हैं. एक विधायक बनना आसान है लेकिन एक सरपंच बनना काफी मुश्किल. आपकी जिम्मेदारी बड़ी है. लोगों का भरोसा बनाए रखना है. उन्होंने कहा आपको भगवान ने सेवा अवसर दिया है. आपको जनता और भगवान का भरोसा कायम रखना है.
‘गांव के लोगों की सहमति से ही काम करें’
उन्होंने कहा कि ईमानदारी से ड्यूटी करना आपका कर्तव्य है. बेईमानी करेंगे तो जनता नाराज होगी. जो ग्रांट मिले उसे ईमानदारी से गांव के विकास के लिए खर्च करना. सबको साथ लेकर ईमानदारी से फैसला करना. कोशिश करें कि साल में कम से कम दो बार ग्राम पंचायत की बैठक करें. संभव हो तो हर महीने ग्राम सभा की बैठक करें. गांव के लोगों की सहमति से ही काम करें.

‘सरकार के पास पैसे की कमी नहीं’
केजरीवाल ने सरपंचों से कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. बस आपकी नीयत विकास की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे कई सरपंचों को जानता हूं जिन्होंने गांव की काया पलट कर दी. अगर गांव का विकास करेंगे तो आपको आत्मिक संतुष्टि मिलेगी. सरपंच किसी पार्टी के नहीं वरन गांव के होते हैं. किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भेदभाव न करना. आप यदि ठान लें तो पंजाब को नशा मुक्त बना सकते हैं. सरकार को इस मुहिम में आपकी मदद चाहिए.
यह भी पढ़ें : मुंह-खुर की बीमारी से बचाव के लिए 18 दिनों में 48 प्रतिशत से अधिक पशुओं का टीकाकरण : गुरमीत सिंह खुड्डियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप