
CM Yogi on Pakistan : सीएम योगी ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी परिसर में नवनिर्मित हनुमत कथा मंडपम का उद्घाटन किया, वहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ये आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ले डूबेगा, ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. 75 वर्ष बहुत जी लिया. अब उसके खात्मे का समय आ गया है. वह अपने ही कर्मों का फल भुगत रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा था, इसके बाद भारत के वीर सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में 26 के बदले 124 आतंकियों को मारा गया.
पाकिस्तान के हर हमले को किया नाकाम
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया है, वहींं पाक को तगड़ी चोट पहुंचाई है. हमारा अस्तित्व सनातन की वजह से है. जबकि पाकिस्तान का अपना कुछ नहीं है, सब कृत्रिम है. कृत्रिम वस्तु का ज्यादा जीवन नहीं होता है. पाकिस्तान बहुत जल्द खत्म हो जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि 500 साल के अंतराल के बाद रामनगरी अयोध्या का वैभव वापस लौटा है. एक समय सुविधाओं के अकाल से जूझ रही अयोध्या का आज कायाकल्प हो गया है. मंदिर यहीं बनाने की सौगंध खाई गई थी, और उस संकल्प को सिद्ध भी किया गया. अब उसके खात्मे का समय आ गया है. वह अपने ही कर्मों का फल भुगत रहा है.
यह भी पढ़ें : नरसिंहपुर में 26 मई को होगा कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताई विशेषताएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप