CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन

CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन
CM Yogi in Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 18 अगस्त को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह करीब 10:25 बजे अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे. जहां पर सीएम योगी करीब एक घंटे से अधिक समय तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
सीएम योगी करेंगे रोजगार मेले का उद्घाटन
बता दें कि राज्य सरकार के मिशन रोज़गार के तहत अयोध्या में ‘रोज़गार मेले’ का आयोजन किया जाएगा. दौरे के दौरान सीएम योगी आज अयोध्या में रोज़गार मेले का उद्घाटन करेंगे. इस योजना के तहत 50 हज़ार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
CM Yogi in Ayodhya: 100 से अधिक कंपनियां करेंगी शिरकत
इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया. जिसमें अलग-अलग सेक्टर की 100 से ज़्यादा कंपनियां इसमें शामिल होंगी. जिसमें अडाणी ग्रूप, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, फ्लिपकार्ट, होंडा, एक्सेंचर, लावा, नोकिया और सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियां मेले में हिस्सा लेंगे.
15 दिन में तीसरी बार अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी बीते 15 दिन में आज तीसरी बार अयोध्या का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रोज़गार मेले का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कार्यक्रम के दौरान वह सीधे युवाओं से रुबरु होंगे.
ये भी पढ़ें- Chandrababu Naidu: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश के लिए कर दी ये बड़ी मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप