
उत्तर प्रदेश: अयोध्या (Ayodhya) के मिल्कीपुर विधानसभा (Milkipur Assembly) क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान सीएम (CM Yogi in Ayodhya) ने कहा जब हम अयोध्या की पांचों सीटें जितेंगे तो उत्तर प्रदेश में 325 सीटों का समर्थन भाजपा को प्राप्त होगा। 325 सीट का मतलब एक मज़बूत और दमदार सरकार होगी।
समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ
विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी (CM Yogi) बोले जिन आतंकवादियों ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) पर हमला किया था सपा ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले उन आतंकवादियों पर दर्ज़ मकुदमों को वापस लेने का शर्मनाक काम किया था। समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ। उनकी संवेदना आतंकवादियों के प्रति हैं।
CM Yogi in Ayodhya: फ्री में टेस्ट, उपचार और वैक्सीन दी गई
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा फ्री में टेस्ट, उपचार और वैक्सीन दी गई। डबल डोज़ राशन का भी मिला। क्या सपा, बसपा, कांग्रेस के समय भी ऐसे ही राशन मिलता था? जब ये आपके सुख दुख में सहभागी नहीं तो इन्हें सिर में ढोने की क्या ज़रुरत है। इनको विसर्जन करने की ज़रुरत है।
थोड़े दिन और इनकी गर्मी रहने दो
अयोध्या (Ayodhya) के बीकापुर विधानसभा (Bikapur Assembly) क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए CM ने कहा पेशेवर माफिया 4.5 वर्षों तक बिलों के अंदर दुबके थे, चुनाव की घोषणा के बाद फिर से बाहर आकर धमकीबाज बन गए। हमने कहा कि थोड़े दिन और इनकी गर्मी रहने दो 10 मार्च के बाद सब शांत हो जाएगा।