हापुड़ को सीएम योगी ने दी 340 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, बोले- UP में अब भय का माहौल नहीं

Share

हापुड़ :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए हुए कहा कि कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है। जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों की मदद के दम पर कोरोना काल में यूपी में सबसे अच्छा काम हुआ है। इसे लोग देश में यूपी मॉडल के नाम से जान रहे हैं।

सीएम ने कहा कि हमने दंगाइयों को पहले दिन से कह दिया कि दंगा करोगे तो, प्रापर्टी तो जब्त होगी ही, जुर्माना भरते-भरते पूरा खानदान बिक जाएगा। 2017 से पहले एक ही आवाज आती थी कि क्या हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित हो पाएंगीं? कभी भी दंगा हो जाता था जो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या थी। भाजपा सरकार में साढ़े चार साल में कोई दंगा नहीं हुआ।

आस्था भारत की सबसे बड़ी ताकत : CM योगी

साथ ही उन्होनें कहा कि आस्था भारत की सबसे बड़ी ताकत है। हमने सबसे कहा है कि सभी धर्म और मजहब के लोग कानून के दायरे में रहकर शांति से अपने त्यौहार मनाएं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सुविधा दें। भारत का शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसमें हापुड़ के पापड़ का स्वाद नहीं लिया जाता होगा। उत्तर प्रदेश ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के माध्यम से जिले को पहचान के साथ-साथ लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं।