
CM Nitish Expressed Grief : पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व० बुद्धदेव भट्टाचार्य एक प्रख्यात राजनेता एवं समाजसेवी थे। वे वर्ष 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे। देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है।
सीएम ने कहा, उनके निधन से न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर-शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें : सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी पर पंजाब पुलिस का प्रहार, 6.65 किग्रा हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप