राष्ट्रपति ने दिलाई देश के नए CJI संजीव खन्ना को शपथ

CJI Sanjiv Khanna Oath
CJI Sanjiv Khanna Oath: जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त हुए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए सीजेई के पद के लिए जस्टिस संजीव खन्ना को शपथ दिलाई। इस से पहले डी वाई चंद्रचूड़ सीजेआई थे। रविवार को उनका कार्यकाल को पूरा हो गया है।
NALSA के कार्यकारी अध्यक्ष
आपको बता दें कि जस्टिस खन्ना साल 2019 से सुप्रीम कोर्ट के जज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आर्टिकल 370 को निरस्त करने और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने जैसे फैसलों में भी शामिल रहे हैं।
अब नए सीजेई के रूप में जस्टिस खन्ना, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की जगह मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे। जस्टिस खन्ना देश के कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रह चुके हैं। वो राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं। जस्टिस खन्ना 13 मई साल 2025 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति का ऐलान
जस्टिस खन्ना का जन्म 14 मई, 1960 में दिल्ली स्थित एक परिवार में हुआ था। उनके पिता जज देव राज खन्ना दिल्ली हाई कोर्ट में जज रहे हैं। इसके अतिरिक्त जस्टिस खन्ना शीर्ष अदालत के प्रमुख पूर्व न्यायाधीश एच आर खन्ना के भतीजे हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से लॉ की पढ़ाई की है।
बताया जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश रहे डी वाई चंद्रचूड़ ने 16 अक्टूबर को जस्टिस संजिव खन्ना के नाम की सीजेआई के पद के लिए सिफारिश की थी। जिसके बाद केंद्र ने आधिकारिक रूप से 24 अक्टूबर को जस्टिस खन्ना की चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें : Jyotish Shastra: जानें अपना आज का राशिफल, कुछ खास बातों का रखें ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप