Biharबड़ी ख़बर

“90 के दशक के जंगलराज…” तेजस्वी यादव के बयान पर बोले चिराग पासवान

Chirag Paswan on Tejashwi Yadav : आज तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन को लेकर बात की और सरकार पर निशाना साधा। इसी कड़ी में चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि जब बिहार के युवा सबसे ज्यादा पलायन का शिकार हुए थे। आज भी आपको विश्व भर में बिहारी दिखते हैं तो ये वही बिहारी हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, जब वे(तेजस्वी यादव) ये सारे वादे करते हैं तो मुझे लगता है कि वे शायद भूल जाते हैं। हालांकि बिहार की जनता नहीं भूली कि एक लंबे समय तक वे सत्ता में रह चुके हैं। उन्हीं के परिवार के दो-दो सदस्य मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं, वो दौर हर व्यक्ति को याद है, जब बिहार के युवा सबसे ज्यादा पलायन का शिकार हुए थे। आज भी आपको विश्व भर में बिहारी दिखते हैं तो ये वही बिहारी हैं, जो 90 के दशक के जंगलराज से प्रताड़ित होकर बिहार छोड़ने पर मजबूर हुए थे।

‘कोई बिहारी दोबारा मौका…’

उन्होंने कहा कि आज जब नेता प्रतिपक्ष बिहार में ऐसे वादे और ऐसी बातें करते हैं तो उन्हें एक बार वो दौर भी याद करना चाहिए, इसलिए कम से कम राजद को तो कोई बिहारी दोबारा मौका नहीं देने वाला।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सोलर पंप लगाने के लिए कंपनी को वर्क ऑर्डर सौंपा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button