कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सोलर पंप लगाने के लिए कंपनी को वर्क ऑर्डर सौंपा

Chandigarh : कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सोलर पंप लगाने के लिए कंपनी को वर्क ऑर्डर सौंपा
Chandigarh : राज्य के कृषि क्षेत्र को कार्बन-मुक्त बनाने के लिए प्राकृतिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार अगले 120 दिनों के भीतर 663 और कृषि सोलर पंप लगाएगी। यह घोषणा आज पंजाब के नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने की।
अमन अरोड़ा ने आज मैसर्ज ए.वी.आई. रिन्यूएबल्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 663 कृषि सोलर पंप लगाने के लिए वर्क ऑर्डर सौंपा। उन्होंने बताया कि पिछले महीने 2,356 सोलर पंप लगाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए गए थे।
मंत्री अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने पंजाब एनर्जी डेवलेपमेंट ऑथोरिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की भलाई के लिए राज्य में 20,000 कृषि सोलर पंप लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर प्रयास तेज करें।
मंत्री ने बताया कि इस कंपनी का चयन सुचारू और पारदर्शी तरीके से बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है और 3, 5, 7.5 और 10 एच.पी. की क्षमता वाले कृषि सोलर पंपों पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, जबकि अनुसूचित जाति (एस.सी.) के किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी मिल सकती है। यह पंप अंधेरे क्षेत्रों (जहां भूमिगत पानी का अत्यधिक उपयोग होता है) में उन किसानों के खेतों में लगाए जाएंगे, जिन्होंने पहले ही अपनी मोटरों पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियां, जैसे ड्रिप या फव्वारा, स्थापित की हैं।
सोलर पंपों से ईंधन की लागत घटेगी
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इन सोलर पंपों से न केवल ईंधन की लागत घटेगी, बल्कि यह कृषि क्षेत्र को कार्बन-मुक्त करने में भी मदद करेगा और यह कृषि के अधिक टिकाऊ अभ्यासों को बढ़ावा देगा। अब किसानों को अपनी फसलों को पानी देने के लिए रात को खेतों में नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि ये पंप दिन के समय ही चलेंगे।
इस मौके पर पंजाब एनर्जी डेवलेपमेंट ऑथोरिटी के निदेशक एम.पी. सिंह, संयुक्त निदेशक राजेश बांसल और संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया मैप, कनाडा को बताया अमेरिका का हिस्सा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप