Haryanaराज्य

CM सैनी ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, अहम विकास परियोजनाओं की घोषणा भी की

CM Nayab Singh Saini : गुरुवार को शहीद उधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जो सामाजिक, शैक्षिक और विकास के क्षेत्रों से संबंधित हैं.


शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, शहीद उधम सिंह जी जैसी महान शख्सियत के शहीदी दिवस पर उपस्थित होना उनके लिए गौरव की बात है. उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों की ओर से शहीद को नमन करते हुए कहा, “धन्य है वह माता जिसने राष्ट्र को उधम सिंह जैसा सूरमा दिया.” उन्होंने शहीद की राष्ट्रभक्ति, त्याग और बलिदान को एक नई मिसाल बताया, जो हर पीढ़ी को प्रेरित करती है.


स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन में वृद्धि

सीएम सैनी ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये मासिक कर दिया है. यह कदम स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और उनके परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए उठाया गया है.


ओबीसी समाज के लिए आरक्षण और नौकरियां

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओबीसी समाज के बच्चों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को और प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही. इसके साथ ही, ओबीसी क्लास की श्रेणी एक और दो की नौकरियों के लिए ओबीसी आयोग को अवगत कराकर इसे लागू करने की प्रक्रिया को तेज करने का आश्वासन दिया.


विकास परियोजनाओं की घोषणा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें शामिल हैं:

  • घग्घर नदी से नाला निकालने की मांग : इस मांग की व्यवहार्यता (फीजिबिलिटी) की जांच कर इसे पूरा किया जाएगा.
  • बाबा भूमन शाह की भूमि पर आयुर्वैदिक महाविद्यालय : इस प्रस्ताव की भी फीजिबिलिटी जांच की जाएगी.
  • कंबोज सभा के लिए प्लॉट : पंचकूला में कंबोज सभा को प्लॉट आवंटित किया जाएगा. साथ ही, फतेहाबाद, कैथल और जगाधरी में भी प्राथमिकता के आधार पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी.

स्वैच्छिक कोष से आर्थिक सहायता

सामाजिक और विकास के कार्यों में वृद्धि के लिए उन्होंने स्वैच्छिक कोष से 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. यह राशि विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी.अन्य मांगों पर कार्रवाईमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अन्य सभी मांगों को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र पूरा करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की हर मांग को गंभीरता से लेती है और उसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.


एकजुटता से होगा विकास

शहीद उधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री ने न केवल उनकी वीरता को याद किया, बल्कि सामाजिक कल्याण और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदमों की घोषणा भी की. ये घोषणाएं शिक्षा, रोजगार, सामाजिक समावेशन और बुनियादी ढांचे के विकास में सरकार की सक्रिय भूमिका को दर्शाती हैं. शहीद उधम सिंह के बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और प्रदेशवासियों से एकजुट होकर विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आग्रह किया.


यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान: बिहार चुनाव में अकेले भी उतरेंगे, एनडीए से नहीं बनी बात तो दिखाएंगे अपनी ताकत!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button