Chhattisgarh

Chhattisgarh: IPS का फेक अकाउंट बना लोगों से पैसे मांग रहे ठग

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में ठगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि, ठगों ने बिलासपुर के एसपी संतोष कुमार सिंह के नाम पर फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ठगने का काम किया हैं। अब इसको लेकर एसपी भी सतर्क हो गए हैं और उन्होंने लोगों से ये जानकारी शेयर की है साथ ही इनसे बचने के लिए कहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के एसपी आईपीएस संतोष कुमार सिंह के नाम पर ठगों ने सोशल मिडिया पर अकाउंट बनाया हुआ है। और उन लोगों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि सब इस बारे में जानकर हैरान रह गए हैं। ठंगो ने फैक अकाउंट से लोगों से पैसे ठगना शुरू किया। ठग अलग-अलग बहाने बनाकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लोगों को इनसे बचने की सलाह दी है। साथ ही प्रोफाइल को रिपोर्ट करने और किसी की भी प्रकार का लेनदेन ना करने की हिदायत भी दी है।

रिपोर्ट- वासु सोनी

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: युवक की गिरफ्तारी पर पुलिस-ग्रामीणों के बीच हंगामा

Related Articles

Back to top button