Advertisement

Chhattisgarh: युवक की गिरफ्तारी पर पुलिस-ग्रामीणों के बीच हंगामा

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण

Share
Advertisement

Chhattisgarh: राजनांदगांव में लालबाग थाना अंतर्गत घोरदा गाँव से एक युवक मेघदास को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव थाने में जमकर नारेबाजी की और हंगामा खड़ा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने छीना छपटी में ए एएसआई की वर्दी फाड़ दी। आक्रोशित ग्रामीणों का आक्रोश देख आरोपी मेघदास साहू को थाने से ही मुचलके में छोड़ दिया। हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा ग्रामीणों की भीड़ देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात किए गए थे एसडीएम और एडिशनल एसपी भी यहां मौजूद थे।

Advertisement

लालबाग थाना के घोरदा गाँव में पत्थर खदान का संचालन हो रहा है जिसके चलते ब्लास्टिंग के कारण ग्रामीणों के घर में दरार और आसपास के क्षेत्र में पानी का सूखा पड़ गया। ये सब पत्थर खदान के चलते हो रहा है ऐसा ग्रामीणों का आरोप है जिसके चलते पत्थर खदान संचालक का ग्रामीणों के बीच लगातार विवाद बना रहता है पत्थर खदान बंद करने के लिए ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व स्टेट हाईवे मे चक्का जाम भी किया। चक्का जाम को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसी मामले में पुलिस ने मेघदास की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी की बात ग्रामीणों को पता चलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इस वजह से ये बवाल हुआ। ग्रामीणों के आक्रोश को देख आखिरकार पुलिस ने आरोपी मेघ दास साहू को छोड़ा गया।

रिपोर्ट-विपुल कन्हैया

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *