Chhattisgarhबड़ी ख़बर

2000 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड विजय भाटिया दिल्ली से गिरफ्तार

Chhattisgarh Sharab Ghotala News : छत्तीसगढ़ में कथित 2000 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मुख्य आरोपी विजय भटिया को एसबी ने गिरफ्तार किया. अब एसीबी की टीम विजय भटिया को दिल्ली से रायपुर लेकर आ रही है.

छत्तीसगढ़ में कथित 2000 हजार करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

विजय भाटिया लंबे समय से फरार चल रहा था. विजय भाटिया एसीबी की वांटेड सूची में शामिल था. शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरप्तार किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है

शराब कारोबारी विजय भाटिया को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है. इससे पहले ईओडब्ल्यू, एसीबी और ईडी की टीमें तीन बार नेहरू नगर स्थित विजय भाटिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी. पिछली बार विजय भाटिया मौके से फरार होने में सफल रहा. इस बार एसीबी ने उसे दिल्ली से दबोच लिया और किसी को भनक तक नहीं लगी.

2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ

छत्तीसगढ़ में सामने आए बहुचर्चित शराब घोटाला की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुलासा किया है कि साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब की दुकानों द्वारा अवैध शराब की बिक्री से संबंधित है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पता चला है कि इस घोटाले के कारण छत्तीसगढ़ सरकार को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट के अनुसार तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और अनवर ढेबर ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था. इन लोगों पर आरोप है कि राज्य में अवैध रूप से शराब बांटकर मोटा मुनाफा कमाया.

कवासी लखमा इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है

बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 28 दिसंबर 2024 को कवासी लखमा के आवास व अन्य ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए थे, जिनमें घोटाले से हुई कमाई के सबूत थे. उसके बाद लखमा को 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया. कवासी लखमा इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें : CJI बीआर गवई ने की सीएम योगी की तारीफ, बोले – ‘वे पावरफुल तो हैं ही’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button