CG Election 2023: BJP की 64 उम्मीदवारों की सूची जारी,रमन सिंह को राजनांदगांव से टिकट

Share

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने है। आज यानी सोमवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवम्बर को दो चरणों में चुनाव होने है। जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में उतर चुकी हैं। छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांद गांव से उम्मीदवार घोषित किया है।  

ये बीजेपी की  दूसरी लिस्ट है पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांद गांव से चुनावी रण में उतारा गया है। लिस्ट में 3 सांसदों को टिकट दिया गया है। साथ ही 2 पूर्व आईएएस(IAS) और 9 महिलाओं को चुनावी रण में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: एंबुलेंस 3 घंटे तक नहीं मिलने पर पति को ठेले पर रख अस्पताल पहुंची महिला