CG Election: बागी नेताओं पर BJP का सख्त एक्शन, इन नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

Share

CG Election: छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रचार- प्रसार अब थम चुका है। पहले चरण के मतदान के बाद 17 नवबंर को दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा। लेकिन अब भी पार्टी में बगावत करने वालों की कमी नहीं हैं। लिहाजा, ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए प्रदेश में बलरामपुर जिले (Balrampur) के भाजपा (BJP) के कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा महामंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) बुधवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने भाजपा से बगावत करने वाले सदस्यों पर बड़ा एक्शन लिया।

इन नेताओं में बलरामपुर जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवकुमारी आयाम, राजेश यादव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभु राम भगत के नाम शामिल हैं। इन तीनों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

नेताओं पर लिया गया एक्शन

अपनी पार्टी के खिलाफ जाने के कारण भाजपा प्रदेश कार्यालय (BJP state office)ने बलरामपुर जिले के दो उपाध्यक्षों सहित एक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, जिन तीन नेताओं पर पार्टी ने एक्शन लिया है उनमें प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवकुमारी आयाम और समरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से अधिकृत चुनाव लड़ रहे हैं प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले प्रदेश कार्य कार्यं सदस्य प्रभु राम भक्त शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंElection: छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ चुनावी प्रचार, सीएम बघेल ने पोते के साथ की चहलकदमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *