विदेशस्वास्थ्य

पेट दर्द से निकला कैंसर, 12 साल की बच्ची उठा रही तकलीफ

न्यूज़ डेस्क: इंग्लैंड के प्लायमाउथ में 12 साल की बच्ची का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सिनैड जैलिक नाम की बच्ची को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती थी। बच्ची की मां जोडी ने ‘प्लायमाउथ लाइव’ नाम के समाचार संस्था  को बताया, ‘सिनैड को पेट में तेज दर्द हुआ और सूजन होने लगी। उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाना पड़ा। जांच के दौरान पता चला कि सिनैड को गर्भाशय का कैंसर है। जोडी ने कहा, ‘क्रिसमस के दिन सिनैड की कीमोथैरेपी शुरू हो गई, उसका ट्रीटमेंट लगातार चल रहा है। इस दौरान उसके पूरे बाल झड़ चुके हैं, और अब वो विग पहनती है। कीमोथैरेपी अब पूरी हो चुकी है, और अब हमें किडनी कंसल्टेंट से मिलना है। गर्भाशय में कैंसर की चार गांठें बची हैं और इन्हें हटाया नहीं जा सकता है’।

हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि ये कैंसर की कोशिकाएं डेड हो चुकी हैं, लेकिन इसके बारे में सही जानकारी हमें नवंबर में होने वाले स्कैन से पता चलेगी।

स्कूल के बच्चे उड़ाते थे मजाक

सिनैड की मां ने कहा वह ठीक हो कर स्कूल जाना चाहती थी। वो अपने दोस्तों को बहुत मिस करती थी। थकान और ठीक ना महसूस करने के बावजूद वो हफ्ते में तीन दिन स्कूल जाती है। स्कूल में सिनैड का अनुभव अच्छा नहीं रहा। क्लास के बच्चे उसके विग को लेकर उसका मजाक बनाया करते थे। अब वो स्कूल नहीं जाना चाहती। इसलिए तरह-तरह के बहानें बनाती थी। मैं इसकी शिकायत करने स्कूल भी गई थी,लेकिन जब मैं घर वापस लौटी तो सिनैड को देखकर हैरान हो गई। मेरी छोटी सी बच्ची यूनिफॉर्म पहन कर बिना विग लगाए स्कूल जाने को तैयार थी। जोडी ने बताया,  ‘सिनैड की हिम्मत देखकर मैं खुद पर बहुत गर्व कर  रहे ही हूं। सिनैड का परिवार उसके इलाज के लिए तमाम तरीके से फंड जुटाने में लगा है।

Related Articles

Back to top button