Cancelled Train List: कोहरे के चलते एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 20 जोड़ी ट्रेनें रद्द, देखें सूची

Share

Cancelled Train List: ठंड के सीजन में कोहरे की शुरूआत होते ही रेलवे कई ट्रेनों को निरस्त कर देती है। वैसा ही हाल इस साल भी हुआ है। हालाकिं की कोहरे से निजात पाने के लिए रेलवे ने कई इंतजाम किए थे। बावजूद इसके सीजन की शुरूआत में ही उनकी संचालन व्यवस्था नाकाम हो गई। दरअसल,  एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 20 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने सोमवार को तीन महीने के लिए रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। ये सभी ट्रेनें मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं। 

इस बात की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि ये सभी ट्रेनें मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं। सोमवार से इनमें 30 नवंबर के बाद की टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई। कोहरे के सीजन में यात्रियों का दबाव भी कम हो जाता है। नियमित ट्रेनों के संचालन में किसी तरह समस्या न हो, इसको देखते हुए ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 

निरस्त की गईं प्रमुख ट्रेनों की सूची

  • 14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस
  • 14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
  • 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस
  • 14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
  • 14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस
  • 12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस
  • 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
  • 14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस
  • 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस
  • 15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस
  • 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: New Delhi: पटना जाने वाले लोगों की यात्रा होगी सुखद, रेलवे ने किया 2 ट्रेनों का इंतजाम

अन्य खबरें