Cabinet : 14 नए रेलवे स्टेशन, कैबिनेट ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी

Share

Cabinet : आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। इसमें 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी देना, 14 नए स्टेशनों का निर्माण, आदि शामिल है। कैबिनेट की बैठक के बाद अश्वनी वैष्णव ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना से लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। अश्वनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने आज राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी। सरकार इस परियोजना के लिए 28,602 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। स्मार्ट सिटी परियोजना से लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे अप्रत्यक्ष रूप से 30 लाख नए रोजगार भी सृजित होंगे।

स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। अगर उन इलाकों की बात करें की जहां पर स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी। इसमें पंजाब का राजपुरा पटियाला, उत्तराखंड का खुरपिया, तेलंगाना का जहीराबाद, यूपी का आगरा, बिहार का गया आंध्र प्रदेश के ओवरक्कल और कोप्पाथी केरल का पलक्कड़ को शामिल किया गया है। वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 14 नए रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो सकता है।

ये भी पढ़ें : GNSS: जितना चलेंगे उतना ही देना होगा टोल टैक्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप