By-Election : ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे’ उपचुनाव की तारीख बदलने के बाद बोले अखिलेश यादव

By-Election : निर्वाचन आयोग ने केरल पंजाब और उत्तरप्रदेश के उपचुनाव की तारीख बदल दी है। इसी पर ही अखिलेश यादव ने कहा कि दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोजगारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है हारेंगे तो टालेंगे।
अब 20 तारीख को होगी वोटिंग
बता दें कि यूपी में निर्वाचन आयोग ने केरल पंजाब और उत्तरप्रदेश के उपचुनाव की तारीख बदल दी है। पहले 13 नवंबर को वोट डाले जाने थे। अब 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे। इसी पर विपक्ष निशाना साध रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद) की सीट पर उपचुनाव है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप