बड़ी ख़बर

By Election 2024 : बीजेपी ने 9 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे उतारा ?

By Election 2024 : राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 9 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। आपको बता दें कि राज्यसभा की 12 सीटों पर चुनाव होने हैं। बीजेपी ने 9 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद 12 सीटें खाली हो गई थीं।

आपको बता दें कि बिहार की बात करें तो मनन कुमार मिश्रा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। मध्यप्रदेश की पर आते हैं तो जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा सीट पर उतारा है। राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू को उतारा है। ओडिशा से ममता मोहंता को उम्मीदवार बनाया गया है। हरियाणा से किरण चौधरी को राज्यसभा के लिए टिकट दिया गया है। त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को उतारा है। ओडिशा से ममता मोहंता को उम्मीदवार बनाया है।

12 सीटें खाली हैं

राज्यवार बात करें तो बिहार में 2 असम में 2 महाराष्ट्र में 2 सीटों पर चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान , ओडिशा, त्रिपुरा, हरियाणा में एक – एक सीट पर चुनाव होने हैं। राज्यसभा की 12 सीटें खाली हैं। इसमें 10 सीटों की बात करें तो लोकसभा चुनाव के बाद से खाली हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवार उतरे थे। कुछ उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई। जिसकी वजह से राज्यसभा की 10 सीट खाली हो गई।

Jual Oram: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती, तीन दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button