कोटक महिंद्रा-बैंक के MD-CEO पद से उदय कोटक का इस्तीफा, अब ये अधिकारी लेगा उनकी जगह

कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने 2 सितंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में उदय कोटक ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पद से इस्तीफा दिया, जो कि 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो गया। अब वह Kotak Mahindra Bank के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। समय के साथ, बोर्ड ने दीपक गुप्ता को MD & CEO के कार्यभार को संभालने का असाइनमेंट दिया है, और वे वर्तमान में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
बता दें दीपक गुप्ता को इस कार्यभार को 31 दिसंबर 2023 तक संभालने का आदान-प्रदान किया गया है। इस प्रस्ताव को अब रिजर्व बैंक और बैंक के अन्य सदस्यों के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उदय कोटक ने अपना इस्तीफा पहले ही घोषित कर दिया था, और अब वे नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में बैंक से जुड़े रहेंगे। नए CEO का कार्य जनवरी 1, 2024 से प्रारंभ होगा।
उदय कोटक को जनवरी, 2021 में तीन साल के लिए फिर से बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2023 तक था। दिसंबर में इस पद पर उन्हें 15 साल पूरे हो जाते। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह पद छोड़ने का फैसला किया है। बैंक ने एक जनवरी, 2024 से नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति के लिए आरबीआई में आवेदन किया है। बता दें की उदय कोटक ने कुछ समय पहले ही इस पद से हटने एक संकेत दिए थे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: भाजपा विधायक दिलीप रावत ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, हरक सिंह रावत मामले की सीबीआई जांच की मांग